उत्तराखंड

ब्रांड्स ऑफ़ टुमॉरो की कहानियां भविष्य को दे रहे आकर

देहरादून। देहरादून स्थित आईटी पार्क में “ब्रांड्स ऑफ टुमॉरो” द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय मूल के सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित मेडिकल में शोधकर्ता, प्रभावशाली शिक्षक और दूरदर्शी उद्यमी डॉ. अकरम अहमद की प्रेरणादायक यात्रा को “ब्रांड्स ऑफ टुमॉरो” के तीसरे सीजन में प्रस्तुत किया गया। यह एपिसोड जिओ हॉटस्टार पर प्रसारित होगा और डॉ. अहमद की संघर्षपूर्ण यात्रा को उजागर करेगा उन्होंने भारत के एक छोटे से गाँव से निकलकर अकैडेमिकली ग्लोबल” की स्थापना की। उन्होंने 77 देशों में दर्ज हजारों स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को सफल करियर बनाने में मदद की है।

उत्तर प्रदेश के एक गाँव में जन्मे डॉ. अहमद ने भाषा की बाधाओं और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने सपनों को साकार किया। अपनी अटूट लगन और संकल्प के बल पर वे सिडनी विश्वविद्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। वहीं से उन्हें वह दृष्टि और अनुभव मिला, जिसने उन्हें एक वैश्विक स्वास्थ्य सेवक और उद्यमी के रूप में आकार दिया।
अपनी व्यक्तिगत संघर्ष यात्रा और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा व रोजगार प्रणालियों में पाई गई चुनौतियों से प्रेरित होकर, डॉ. अहमद ने स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के लिए वैश्विक अवसरों की राह में मौजूद जटिलताओं को पहचाना इन्हीं अनुभवों ने उन्हें “अकैडेमिकली ग्लोबल” बनाने के लिए प्रेरित किया।

व्यापक दृष्टिकोण की वजह से हजारों डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों को विदेशों में उच्च वेतन वाली नौकरियाँ प्राप्त करने में मदद मिली है, जिससे वे आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ अपने करियर को आगे बढ़ा सके।

अहमद ने कहा कि यह मेरे लिए बेहद गर्व का क्षण है। मेरी यात्रा यह दिखाती है कि यदि आपके अंदर धैर्य और विश्वास हो, तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं सकती। मैंने खुद एक छात्र के रूप में अंग्रेज़ी सीखने के लिए संघर्ष किया था, लेकिन आज एक वैश्विक एडटेक प्लेटफॉर्म बना पाया हूँ, जो लाखों लोगों के जीवन को बदल रहा है। अगर मेरी कहानी किसी एक भी स्वास्थ्य पेशेवर को अपने अंतरराष्ट्रीय सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित कर सके, तो मैं इसे अपनी सफलता मानूँगा।

डॉ. अकरम अहमद सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में एक प्रतिष्ठित चिकित्सा शोधकर्ता, शिक्षक और उद्यमी हैं। उन्होंने 110 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित वैज्ञानिक पत्रिकाओं में प्रकाशित किए हैं। उनके करियर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के लिए भौगोलिक सीमाओं को तोड़ना और उन्हें वैश्विक अवसरों तक पहुँचने में सहायता करना है।

ब्रांड्स ऑफ टुमॉरो” एक प्रतिष्ठित डॉक्यूमेंट्री श्रृंखला है, जो ऐसे दूरदर्शी उद्यमियों और कंपनियों की कहानियाँ प्रस्तुत करती है जो अपने उद्योगों से भविष्य को बदल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *