अपने वोट मांगने के अंदाज को लेकर सुर्खियों में हरदा, रेस्टोरेंट में जलेबियां तलते और अन्नपूर्णा भोजनालय में झोली-भात खाते हुए मांगे वोट
[ad_1]
चंपावत । उत्तराखंड की राजनीति हरीश रावत यानि हरदा के बिना अधूरी है। हरदा एक मात्र ऐसे नेता हैं जिन्हें सुर्खियों में बने रहना आता है। मुद्दा कोई भी हो राजनीति में अपने जुदा अंदाज को लेकर वह सबके चहेते बने रहते हैं। आजकल हरदा चंपावत में हैं और कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के लिए जन समर्थन मांग रहे हैं। यहां भी हरदा अपने वोट मांगने के अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। हरदा रेस्टोरेंट में जलेबियां तलते हैं तो अन्नपूर्णा भोजनालय में झोली-भात खाते हुए जनता से वोट मांगते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के प्रचार के दौरान मोटर स्टेशन में कार्की रेस्टोरेंट में जलेबियां तलीं। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए चंपावत उपचुनाव नारी स्वाभिमान का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि संघर्षों से तपी निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतार पार्टी ने महिलाओं को सम्मान दिया है।
झूठ बोलने में माहिर हो चुकी है भाजपा
हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के लिए चंपावत के विकास और जनता के अधिकार अहम मुद्दे हैं, लेकिन सत्ता के अहंकार में डूबे भाजपा प्रलोभन और दबाव डालकर लोकतंत्र का चीर हरण कर रही है। उन्होंने चंपावत से चार दशक पुराने रिश्ते को याद दिलाते हुए सुनहरे भविष्य के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन की अपील की। पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिताने के लिए भाजपा धन बल, ओछी राजनीति पर उतर आई है। गहतोड़ी का नामांकन पत्र वापस लेने के लिए दबाव बनाने की कोशिश लोकतंत्र का अपमान है। रावत ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर हमला बोला। कहा कि झूठ बोलने में माहिर हो चुकी भाजपा प्रदेश में डायलॉग से राजनीति चमका रही है। उन्होंने लोकतंत्र में मजबूत संदेश देने के लिए चंपावत उपचुनाव में निर्मला को भारी बहुमत से चुनाव जिताने की अपील की।
देश के हालात पर विदेश में सही बात बोलते हैं राहुल गांधी
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के प्रचार के दौरान मोटर स्टेशन में कार्की रेस्टोरेंट में जलेबियां तलीं। तो वहीं उन्होंने पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता खीमानंद सक्टा के पुत्र अमरनाथ सक्टा के अन्नपूर्णा भोजनालय में झोली-भात खाया। हरीश रावत ने कहा कि आज भाजपा के नेता कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर अपने देश के भीतरी मसलों पर बात करते हुए देश के अपमान की बात कर रहे हैं जबकि इसकी शुरूआत खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के दूसरे नेताओं ने की थी। कहा कि पहले हमारे देश में विदेश नीति पर एक राय रहती थी। रावत ने कहा कि देश के बाहर राजनीतिक आलोचना नहीं की जाती थी लेकिन पीएम मोदी ने तमाम मौकों पर विदेश में इंदिरा से लेकर नेहरू और विपक्ष की जमकर आलोचना की। भाजपा के दूसरे नेताओं और मंत्रियों ने भी उनका अनुसरण किया। अब जब राहुल देश के हालात पर विदेश में सही बात बोलते हैं तो भाजपा के लोग उनके बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर जो कुछ कहा, उसमें असत्य क्या है। अगर कुछ गलत कहा है तो भाजपा के लोग तार्किक बहस करें। हम जवाब देने को तैयार हैं।
[ad_2]
Source link